Lucknow School Closed: शीतलहर का कहर जारी, स्कूल बंद, प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए देखें निर्देश
Lucknow School Closed News Today in Hindi 2022: शीतलहर का कहर जारी जारी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे व शीतलहर (Cold Day) को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। देखें लखनऊ समेत पूरे यूपी के प्री-बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर क्या निर्देश जारी किए गए हैं।
Lucknow School Closed
Meta Title:
IMD की रिपोर्ट
कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल बंद की खबरों पर बच्चों के साथ साथ माता-पिता की भी नजर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 और 13 जनवरी 2023 को पश्चिमी यूपी समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है, यदि ऐसा होता है तो मौसम और बिगड़ जाएगा, ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि दूसरी तरफ सर्दी, जुखाम, गले में खराश व जोड़ों में दर्द जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं।
Surya Pal Gangwar द्वारा जारी एक निर्देश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के जिन स्कूलों में प्री—बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, वहां 14 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई चलेगी। यदि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है, तो इन स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके विपरीत कक्षा 10 और कक्षा 12 में जहां प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम हैंख् वहां छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा।
निर्देश में कही गई यह बात
Lucknow DM Surya Pal Gangwar के निर्देश में कहा गया है, प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शीतलहर से बचाने के लिए कक्षाओं में हीटर की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। बच्चे सर्दी से बचने के लिए अपने हिसाब से गर्म कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है।
गाजियाबाद में 15 तक स्कूल बंद
गाजियाबाद में शीतलहर (Cold Day) की वजह से स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, पहले के निर्देश के अनुसार, जिले में 14 जनवरी तक स्कूल बंद थे। ये छुट्टी कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, दिन-रात पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट
यूपी में रात में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited