Lucknow School Closed: शीतलहर का कहर जारी, स्कूल बंद, प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए देखें निर्देश

Lucknow School Closed News Today in Hindi 2022: शीतलहर का कहर जारी जारी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे व शीतलहर (Cold Day) को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। देखें लखनऊ समेत पूरे यूपी के प्री-बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर क्या निर्देश जारी किए गए हैं।

Lucknow School Closed

Meta Title:
Lucknow School Closed News Today in Hindi 2022: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसके चलते बच्चों से लेकर बड़ों तक की जनजीवन तितर बितर हो चुका है। ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ समेत पूरे यूपी का है। यहां शीतलहर (Cold Day) की वजह से लोगों का बाहर निकलना बहुत कम हो चुका है, बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे व शीतलहर (Cold Day) को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
संबंधित खबरें
IMD की रिपोर्ट
कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल बंद की खबरों पर बच्चों के साथ साथ माता-पिता की भी नजर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 और 13 जनवरी 2023 को पश्चिमी यूपी समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है, यदि ऐसा होता है तो मौसम और बिगड़ जाएगा, ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि दूसरी तरफ सर्दी, जुखाम, गले में खराश व जोड़ों में दर्द जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं।
संबंधित खबरें
Surya Pal Gangwar द्वारा जारी एक निर्देश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के जिन स्कूलों में प्री—बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, वहां 14 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई चलेगी। यदि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है, तो इन स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके विपरीत कक्षा 10 और कक्षा 12 में जहां प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम हैंख् वहां छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed