Lucknow Temperature: अगले तीन दिनों में और बिगड़ेगा लखनऊ का मौसम, नए साल पर बढ़ेगी ठिठुरन

Lucknow Weather Update:यूपी में कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अभी ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। लखनऊ में अगले तीन दिनों में मौसम और बिगड़ सकता है। घना कोहरा होने के अलावा बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।

लखनऊ में लगातार बढ़ती जा रही ठंड

मुख्य बातें
  • कड़ाके की ठंड पड़ रही राजधानी लखनऊ में
  • अगले तीन दिन में बिगड़ेगा लखनऊ का मौसम
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बूंदाबांदी की भी संभावना

Lucknow Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी में कड़ाके की ठंड से ठिठुरन की स्थिति बनी है। इसके अलावा, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अभी और ठंड बढ़ने के आसार हैं। लखनऊ में अगले तीन दिनों में मौसम और बिगड़ सकता है। कोहरा भी अधिक देखने के लिए मिल सकता है। इसके अलावा बूंदाबांदी भी हो सकती है।

संबंधित खबरें

दरअसल, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने लखनऊ समेत पूरे यूपी में ठिठुरन बढ़ा दी है। बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। सोमवार सुबह के वक्त घना कोहरा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ

संबंधित खबरें
End Of Feed