लखनऊ से भोपाल और रायपुर के लिए मिलेगी कंफर्म सीट! यात्रियों के लिए रेलवे ने कर दी ये व्यवस्था
लखनऊ से भोपाल और रायपुर के लिए चलने वाली गरीब रथ ट्रेन में अब यात्रियों को कंफर्म सीट मिलेगी। इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इस वजह से यात्रियों को सीट के लिए परेशानी नहीं होगी।

फाइल फोटो।
Indian Railway: लखनऊ से भोपाल और रायपुर तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच की संख्या बढ़ाई जाएंगी, जिसके बाद वेटिंग टिकट वालों की परेशानी थोड़ी कम होगी, क्योंकि कोच बढ़ाने से सीटों की संख्या बढ़ेगी, जिससे टिकट की मारामारी कम होगी। फिलहाल इस ट्रेन में आईसीएफ कन्वेंशनल कोच लगे हैं। इन कोचों में सीटों की संख्या 78 हैं, जबकि एलएचबी कोच में सीटों की संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, लखनऊ से भोपाल जाने वाली गरीब रथ में आज से ही एलएचबी कोच लग जाएंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली गरीब रथ ट्रेन में 17 अगस्त, भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली गरीब रथ में 18 अगस्त को नए कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लखनऊ रायपुर गरीब रथ ट्रेन में 18 अगस्त और रायपुर लखनऊ गरीब रथ ट्रेन में 19 अगस्त से एलएचबी कोच लग जाएंगे, जिससे यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम होगी।
यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
आपको बता दें कि इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी के 20 कोच होंगे और दो अन्य कोच शामिल किए जाएंगे। एलएचबी कोच लगाने के बाद इनमें छह अतिरिक्त थर्ड एसी इकॉनमी कोच बढ़ जाएंगे, जो पहले 14 थे। इस वजह से अब इन ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे। इन कोचों में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे मोबाइल होल्डर, दिव्यांग के लिए हर कोच में टॉयलेट की सुविधा, फोल्ड करने वाला टेबल, बॉटल होल्डर, सीसीटीवी कैमरे, फायर स्मोक डिटेक्टर समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

स्कूलों में बम की धमकियों के लदेंगे दिन; बदमाशों पर सरकार सख्त, जारी की गई SOP

Mumbai: भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत आठ लोग चढ़े अग्निकांड की बलि

पाकिस्तानी जासूस मामले में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी; कुरुक्षेत्र का रहने वाला है आरोपी

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited