पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ निकला सबसे आगे, दूसरे नंबर पर वाराणसी
PM Surya Ghar Yojana: यूपी में पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में राजधानी लखनऊ सबसे आगे निकल गया है। अकेले लखनऊ में 11 हजार से अधिक सोलर रूफटॉप पैनल शुरू हो चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। तीसरे नंबर पर कानपुर है।

फाइल फोटो।
- लखनऊ में 11 हजार से अधिक पैनल लगे।
- दूसरे नंबर पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र।
- सीएम योगी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग।
PM Surya Ghar Yojana: सौर ऊर्जा के जरिए देश में बिजली उपलब्धता की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने और जनता को करीब-करीब नि:शुल्क बिजली देने का अभियान यूपी में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया है। सीएम योगी खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी साल शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मात्र सात महीने में ही लखनऊ जनपद में सर्वाधिक रूफटॉप पैनल इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं, इसी क्रम में वाराणसी, कानपुर, आगरा और कानपुर नगर टॉप फाइव में हैं।
पहले नंबर पर लखनऊ
हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा भी की थी। समीक्षा के दौरान बताया गया था कि प्रदेश में लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11,435 सोलर रूफटॉप पैनल क्रियाशील कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस योजना के अंतर्गत अब तक 4088 सोलर पैनल इंस्टॉल हो चुके हैं। ऐसे ही कानपुर में 1909, आगरा में 1364 और प्रयागराज में 1349 रूफटॉप पैनल लगाए गए हैं।
अब तक कितने लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन?
प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्य सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के लिए अब तक 17 लाख 75 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें से 32 हजार से अधिक घरों में रूफटॉप पैनल इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप पर केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपए और प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार रुपए यानि कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे ही दो किलोवाट के लिए केंद्र द्वारा 60 हजार रुपए और प्रदेश सरकार द्वारा 30 हजार रुपए यानि कुल 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं, तीन किलोवाट और उससे ऊपर के लोड के लिए केंद्र द्वारा 78 हजार रुपये और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए यानि कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
पीएम मोदी का सपना
बता दें कि 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी। योजना का लक्ष्य 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन और उपभोग करना है। जनता पर बिजली के बिल के बोझ को कम करने के लिए शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए यूपी के सभी सात डिस्कॉम और प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएम योगी खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

Delhi : मुंडका में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?

आपातकाल के लिए तैयार उत्तर प्रदेश! 75 जिलों में होगा सिविल डिफेंस सिस्टम का विस्तार; इन्हें दी जाएगी ट्रेनिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited