Lucknow Traffic Diversion: आज लखनऊ में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से बाहर निकलने से पहले देखें डायवर्जन रूट
Traffic Diversion In Lucknow: 31 दिसंबर और एक जनवरी को कई शॉपिंग मॉल, होटल और क्लबों में कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर शाम छह बजे से रात एक बजे तक हजरतगंज समेत कई इलाकों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ऐसे में वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंगे।
लखनऊ में आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- नए साल के जश्न पर लखनऊ में आयोजित होंगे कार्यक्रम
- लखनऊ में शाम छह बजे से रात एक बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- वाहन चालकों को करना होगा वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल
लखनऊ के महानगर, गोमती नगर और वाईएमसीए चौराहे से सिकंदरबाग, सहारागंज और चिरैयाझील की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इसके अलावा, सहारागंज तिराहे से पुलिस कमिश्नर आवास तिराहा और सप्रूमार्ग की ओर ट्रैफिक नहीं चलेगा। पुलिस कमिश्नर आवास तिराहे से सेंट फ्रांसिस और हजरतगंज एलआईसी बिल्डिंग तिराहे की ओर वाहन नहीं चलेंगे।
इन मार्गों पर वाहनों के आवागमन की रहेगी रोकइसके अलावा हजरतगंज चौराहे से एलआईसी बिल्डिंग तिराहा, मेफेयर तिराहे से परिवर्तन चौक की ओर का रास्ता बंद किया गया है। चारबाग से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग, हनुमान सेतु पुल से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक से हिंदी संस्थान तिराहे के रास्ते मेफेयर की ओर नहीं जा पाएंगे। लालबाग से नॉवेल्टी सिनेमा के रास्ते वाल्मीकि तिराहे से दाहिने ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। लालबाग चौराहे से मेफेयर और एलआईसी बिल्डिंग तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज, सिटी बस सिकंदरबाग से हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा फैजाबाद रोड से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बस सिकंदरबाग से हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। गोमतीनगर से आने वाली सिटी बसें गांधी सेतु से सिकंदरबाग, हजरतगंज की तरफ नहीं जा पाएंगी। चारबाग से हजरतगंज को आने वाली सिटी बसें रॉयल होटल से हजतरगंज की ओर नहीं जाएंगी। सिटी बसें अब्दुल हमीद चौराहे से एमबी क्लब, नेहरू चौराहे की ओर नहीं जाएंगी।
इन रास्तों का इस्तेमाल करेंसप्रूमार्ग से दाहिने पुलिस कमिश्नर आवास तिराहे से सहारागंज मॉल की तरफ से जा सकते हैं। सिकंदरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रूमार्ग की ओर जा सकते हैं। पुलिस कमिश्नर आवास तिराहा से सहारागंज तिराहे से बाएं चिरैया झील, संकल्प वाटिका की ओर निकल सकते हैं। हुसैनगंज चौराहे से बाएं ओडियन सिनेमा से डॉ. सुजा रोड और कैसरबाग की ओर जा सकते हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बाएं मुड़कर चिरैया झील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग की ओर निकला जा सकता है। वाल्मीकि मार्ग तिराहे से बाएं डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक की ओर से निकल सकते हैं। नॉवेल्टी सिनेमा के बगल से वाल्मीकि मार्ग के रास्ते और कैपिटल सिनेमा हॉल की ओर से जा सकते हैं। संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठ धाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब और बंदरिया बाग की ओर से जा सकते हैं। बालू अड्डा तिराहे से दाहिने बैकुंठ धाम तिराहा से बाएं संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील चौराहे से स्टेडियम तिराहा से परिवर्तन चौक की ओर से निकल सकते हैं। गांधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग की ओर, केकेसी से छत्ते वाले पुलिस के कैंट के रास्ते अथवा हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग, रॉयल होटल से दाएं और अटल रोड से गुरुद्वारा चौराहा कैंट की तरफ से निकल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर आंदोलन पर बैठेंगे अभ्यर्थी, एक दिन में परीक्षा की मांग और नॉर्मलाइजेशन का विरोध
छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा का आयोजन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डॉ. मनसुख मांडविया होंगे मुख्य अतिथि
बच्चों की सेहत सुधारने योगी सरकार, मिड डे मील में मिलेंगे विटामिन्स से भरे स्नैक्स; 3.72 लाख रसोइयों की होगी नियुक्ति
देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited