Lucknow: लखनऊ में बड़ा हादसा, 46 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी ट्रक ने टक्कर, ट्रॉली पलटी तालाब में, 10 की मौत

Lucknow: लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, एक परिवार के लोग रिश्तेदार व अन्य परिचितों के सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ऊनई देवी मंदिर जा रहे थे। बेहटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रॉली में सवार सभी लोग तालाब में डूब गए। हादसे में 10 लोगों की जान चली गई।

लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 10 की मौत।

मुख्य बातें

  1. तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी
  2. 46 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे मंदिर
  3. आईजी लक्ष्मी सिंह ने 10 लोगों की हादसे में मौत होने की पुष्टि की

Lucknow Accident News: लखनऊ में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक चालक की लापरवाही से 10 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई। हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। हादसा इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में हुआ।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि का पहला दिन होने के चलते करीब 46 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मुंडन कराने जा रह थे। इस बीच ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। सभी लोग तालाब में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 35 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। वहीं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने 10 लोगों की हादसे में मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों में 8 महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। गोताखोरों को अब तक 4 लोगों के शव मिले है।

संबंधित खबरें

वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गोताखोर तालाब में लापता लोगों के शव तलाश रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed