Lucknow: लखनऊ में बड़ा हादसा, 46 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी ट्रक ने टक्कर, ट्रॉली पलटी तालाब में, 10 की मौत
Lucknow: लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, एक परिवार के लोग रिश्तेदार व अन्य परिचितों के सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ऊनई देवी मंदिर जा रहे थे। बेहटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रॉली में सवार सभी लोग तालाब में डूब गए। हादसे में 10 लोगों की जान चली गई।
लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 10 की मौत।
- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी
- 46 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे मंदिर
- आईजी लक्ष्मी सिंह ने 10 लोगों की हादसे में मौत होने की पुष्टि की
Lucknow Accident News: लखनऊ में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक चालक की लापरवाही से 10 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई। हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। हादसा इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि का पहला दिन होने के चलते करीब 46 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मुंडन कराने जा रह थे। इस बीच ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। सभी लोग तालाब में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 35 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। वहीं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने 10 लोगों की हादसे में मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों में 8 महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। गोताखोरों को अब तक 4 लोगों के शव मिले है।
वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गोताखोर तालाब में लापता लोगों के शव तलाश रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
ऐसे हुआ हादसा
लखनऊ रेंज आईजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक सीतापुर इलाके के गांव तिकौली के रहने वाले चुन्नीलाल के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में बच्चे का मुंडन संस्कार होना था। जिसके चलते परिवार के लोगों सहित रिश्तेदार व अन्य परिचित ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मंदिर जा रहे थे। इस बीच सोमवार को प्रात: करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव गद्दीपुरवा के पास पहुंची थी। इस दौरान बेहटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी। जिसमें ट्रॉली में सवार सभी लोग तालाब में डूब गए। आईजी के मुताबिक मृतकों में गांव टिकौली की सुखरानी (45), सुषमा मौर्य (52), रुचि मौर्य (18), कोमल (38), केतक देवी (55), अन्नपूर्णा (40), बिट्टी (14), अंशिका (13), सुशीला (36 ), मालती (40) शामिल हैं। इनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। इधर, 35 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। जिनमें से एक की हालत नाजुक होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited