Lucknow University: अब घर चलकर आएगी आपकी डिग्री, विवि और कॉलेज दोनों के छात्रों को होगा फायदा

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब विद्यार्थियों को डिग्री के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। लखनऊ विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेज विद्यार्थियों के पते पर ही डिग्री भेजी जाएंगी। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने डाक विभाग से एमओयू किया है। यह प्रक्रिया सत्र 2021-22 में पास आउट हुए छात्रों से शुरू होगी।

विद्यार्थियों को अब डिग्री के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

मुख्य बातें
  • लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी राहत
  • विद्यार्थियों को अब डिग्री के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
  • अब विद्यार्थियों के पते पर ही डिग्री भेजी जाएंगी


Lucknow University: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को डिग्री के लिए भागना दौड़ना नहीं पड़ेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय अब डिग्री विद्यार्थियों के घर भेजेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेज विद्यार्थियों के पते पर ही डिग्री भेजी जाएंगी। हाल में पास आउट हुए सत्र 2021-22 के विद्यार्थियों से इसकी शुरुआत होगी। खास बात यह कि इसका फायदा विश्वविद्यालय के साथ-साथ सहयुक्त कॉलेजों के छात्रों को भी होगा। इससे विद्यार्थियों, खासकर कॉलेज के विद्यार्थियों की भागदौड़ और आर्थिक शोषण रुकेगा। इसके साथ ही डिजी लॉकर पर भी विद्यार्थियों की डिग्री अपलोड कर दी गई है।

संबंधित खबरें

लखनऊ विश्वविद्यालय की अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, विद्यार्थियों की डिग्री पहले कॉलेज को भेज दी जाती थी। विद्यार्थी यहीं से डिग्री लेते थे। इस प्रक्रिया में काफी वक्त लगता था। कुछ कॉलेज विद्यार्थियों को परेशान भी करते थे।

संबंधित खबरें

लखनऊ विश्वविद्यालय ने डाक विभाग से किया एमओयूवहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय में विभागों को डिग्री भेज दी जाती थी, यहां से विभाग छात्रों को डिग्री उपलब्ध कराता था। इस प्रक्रिया में लगने वाले वक्त और अन्य चीजों को देखते हुए विवि प्रशासन ने इसमें बदलाव करने का फैसला लिया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के अनुसार, विवि ने डाक विभाग से एमओयू किया है। इसके मुताबिक, विद्यार्थियों की डिग्री अब सीधे उनके घर भेजी जाएगी। यह प्रक्रिया सत्र 2021-22 में पास आउट हुए 42,688 छात्रों से शुरू होगी। विद्यार्थियों की ओर से लिए गए आवेदन में उनका एड्रेस भी लिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed