UP News: आम जनता को मिलेगी राहत, स्टेशन परिसर में मिलेगा सस्ता राशन, लखनऊ सहित 505 स्टेशन पर होगी सुविधा उपलब्ध

UP News: पूर्वोत्तर रेलवे द्वावा लोगों को मंहगाई के इस दौर में सस्ता राशन देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहर लखनऊ सहित 505 रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल वैन की सहायता के आटा-चावल की बिक्री की जाएगी। दैनिक यात्रियों, आसपास के लोगों और वेंडर को इसका लाभ मिलेगा।

Railway Passenger and Nearby People Can Get Ration At Railway Station

लखनऊ समेत 505 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी राशन की सुविधा

UP News: आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार सस्ता राशन उपलब्ध करवाती है। ऐसे ही पूर्वोत्तर रेलवे भी एक नई शुरुआत करते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोग, दैनिक यात्री और वेंडर आदि के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में अब राशन की बिक्री की जाएगी। लोग यहां से आटा, चावल खरीद सकेंगे। कम दरों पर अच्छा समान पास में मिल जाएगा। बता दें कि स्टेशन परिसर में आटा-चावल की बिक्री मोबाइल वैन के माध्यम से की जाएगी। आइए आपको इस व्यवस्था और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें...

रेलवे स्टेशन परिसर में राशन की सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शुरू किए पायलट प्रोजेक्ट में लोगों को कम दरों पर राशन मिल जाएगा। इसमें भारत ब्रांड का आटा और चावल शामिल है। रेलवे स्टेशन पर राशन की ये व्यवस्था केवल तीन महिने के लिए है। अगर इस पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स रहता है तो इसे नियमित कर दिया जाएगा।

दो घंटे तक रुकेगी मोबाइल वैन

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशनों पर मोबाइल वैन को फिलहाल के लिए केवल 2 घंटे तक रुकने की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही मोबाइल वैन के विक्रेता को उद्घोषणा करने की इजाजत नहीं है। प्रचार के रूप में वह केवल बैनर लगा सकते हैं। मोबाइल वैन की निगरानी का कार्य मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को दिया गया है। इस दौरान तीन माह के लिए राशन की बिक्री से लिए जिस भी एजेंसी को चुना जाएगा, उसमें तीन महीने के दौरान कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही राशन का मूल्य भी तय किया गया है।

कितने का मिलेगा आटा-चावल

मोबाइल वैन के माध्यम से बिक्री के लिए आटा-चावल का मूल्य तय कर लिया गया है। मूल्य को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, 27.50 रुपये प्रति किलो भारत ब्रांड का आटा मिलेगा। वहीं भारत ब्रांड का चावल 29 रुपये किलो होगा।

505 स्टेशनों पर मिलेगी सेवा

पूर्वोत्तर रेलवे के छोटे-बड़े सभी स्टेशनों को मिलाकर करीब 505 रेलवे स्टेशनों पर राशन की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा को देने वाले स्टेशनों में में लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और बनारस रेलवे स्टेशन भी शामिल है। अब इन स्टेशनों के आसपास रहने वाले और दैनिक यात्री लौटते समय राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए रेलवे ने ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पूर्वोत्तर रेलवे के इस फैसले में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited