Lucknow News: लखनऊ की वीवीआईपी समेत तीन सड़कें संवरेंगी, 88 लाख रुपये से बदलेगी सूरत

Lucknow PWD: लखनऊ शहर की 137 सड़कें खस्ता हालत में है। पीडब्ल्यूडी ने चार महीने पहले प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया था, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिली थी, इस वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। हालांकि अब तीन सड़कों की मरम्मत के लिए 88 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। जबकि 134 सड़कों की स्वीकृति अभी बाकी है।

लखनऊ की वीवीआईपी रोड समेत तीन सड़कें संवरेंगी

मुख्य बातें
  • लखनऊ की कुर्सी रोड से पिकनिक स्पॉट तक बनेगी सड़क
  • त्रिवेणीनगर के पतौरागंज ब्रह्मनगर होते हुए दुर्गा मंदिर तक रोड बनेगी
  • वीवीआईपी मार्ग के फुटपाथ पर लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स की होगी मरम्मत

Lucknow PWD: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़कों की खस्ताहालत अब सुधरने वाली है। लखनऊ की वीवीआईपी रोड समेत तीन सड़कें संवरेंगी। कुर्सी रोड से पिकनिक स्पॉट रोड, त्रिवेणी नगर समेत शहर की तीन सड़कों की मरम्मत होगी। सुड़कों की हालत सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 88 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि लखनऊ शहर की 137 सड़कें खस्ता हालत में है। पीडब्ल्यूडी में चार महीने पहले प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया था, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिली थी, इस वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

आपको बता दें कि लखनऊ की करीब 325 किलोमीटर की सड़कें खस्ता हालत में हैं। इन सड़कों पर कहीं गड्ढे हैं, तो कहीं फुटपाथ और डिवाइडर कई माह से टूटे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद विभाग ने सितंबर 2022 में 156 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया था, जिस पर अधीक्षण अभियंता के स्तर से अनुमोदन भी हो गया।

तीन सड़कों की मरम्मत के लिए 88 लाख रुपये स्वीकृतचार महीने बाद बीत गए लेकिन शासन से बजट नहीं मिल सका है। हालांकि अब तीन सड़कों की मरम्मत के लिए 88 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। जबकि 134 सड़कों की स्वीकृति अभी बाकी है। अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा के अनुसार, गोमतीनगर में लोहिया चौराहे से बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकाडमी होते हुए अम्बेडकर पार्क चौराहे तक जाने वाले मार्ग का फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस फुटपाथ को बीएसएनएल की तरफ से केबल डालने के लिए बिना विभागीय अनुमति के खोदा गया था। बीएसएनएल को मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है। इसकी मरम्मत बीएसएनएल कराएगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed