लखनऊ में मकान में मिला चौकीदार का शव, इस तकनीक से देखकर हुआ खुलासा
Lucknow Watchman Body: लखनऊ में चौकीदार का शव मिलने सनसनी फैल गई। चौकीदार की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ होगी।
लखनऊ में चौकीदार का शव मिलने सनसनी फैल गई
- लखनऊ में मकान में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी
- चौकीदार की गला दबाकर हत्या की आशंका
- नोएडा में मौजूद मकान मालकिन ने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरे की देखी फुटेज
बता दें कि सेक्टर-ई निवासी अलका खरे ने घर की रखवाली के लिए नवीन गल्ला मंडी के पास झोपड़ पट्टी में रहने वाले छोटेलाल को रखा था। इंस्पेक्टर अलीगंज दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि अलका नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। घर पर कोई नहीं रहता। अलका ने सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवा रखे हैं।
चौकीदार के परिवार में केवल मां है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहींइन कैमरों को अलका ने अपने मोबाइल से कनेक्ट करा रखे हैं। शुक्रवार रात अलका ने चौकीदार को पोर्च में लेटा हुआ देखा था। बुधवार सुबह दोबारा फुटेज देखने पर चौकीदार उसी जगह लेटा मिला। इसके बाद अलका ने अपने बहनोई को फोन कर घर जाने के लिए कहा। बहनोई को मकान के पोर्च में पहुंचने पर चौकीदार छोटेलाल मृतअवस्था में मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि छोटेलाल के परिवार में केवल मां हैं। जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
शराब पीने का आदी था चौकीदार छोटेलालबताया जा रहा है कि आमतौर पर छोटेलाल रात में घर चला जाता था। लेकिन मौजूदा समय में अलका के बाहर होने के कारण वह मकान में ही रह रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि छोटेलाल शराब पीने का आदी था। वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को छोटेलाल के गले पर अंगुली जैसे निशान मिले हैं। ऐसे में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited