Lucknow Weather Today: लखनऊ में झमाझम बारिश का दौर, गर्मी से मिली राहत; जानें कैसा रहेगा 10 दिन मौसम का हाल

Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि 10 दिनों तक लखनऊ में बारिश का दौर जारी रहेगा।

आज लखनऊ का मौसम

Lucknow Weather Today: लखनऊ में रविवार को कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। रविवार को सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए थे। दोपहर होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है और शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या रही। वहीं कई स्थानों पर ट्रैफिक रेंगता हुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमती नगर, पुराने लखनऊ, हजरतगंज और सिकंदराबाद में करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। गोमती नगर में बारिश के बाद जाम की समस्या से बनी रही, तो सिकंदराबाद में लोग जलभराव से परेशान नजर आए। इस बीच मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह लखनऊ में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। शहर में बादलों की आवाजाही के बीच आज बदरा जमकर बरसेंगे।

आने वाले 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने लखनऊ में आगामी 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इन चार दिनों में लखनऊ में औसत से अधिक बारिश होगी। बता दें कि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में 15 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 16-17 अगस्त को गरज-चमक के साथ मध्य स्तर की बारिश होने की संभावना है। 17 से 20 अगस्त को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

10 दिनों का मौसम का हाल

डेटअधिकतम तापमान बारिश की संभावना
12 अगस्त31 डिग्री सेल्सियस तेज बारिश की संभावना
13 अगस्त32 डिग्री सेल्सियस तेज बारिश की संभावना
14 अगस्त32 डिग्री सेल्सियस तेज बारिश की संभावना
15 अगस्त32 डिग्री सेल्सियस तेज बारिश की संभावना
16 अगस्त33 डिग्री सेल्सियस मध्यम स्तर की बारिश
17 अगस्त33 डिग्री सेल्सियस मध्यम स्तर की बारिश
18 अगस्त33 डिग्री सेल्सियस हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
19 अगस्त32-34 डिग्री सेल्सियस हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
20 अगस्त33-34 डिग्री सेल्सियस हल्की बारिश
21 अगस्त34 डिग्री सेल्सियस हल्की बारिश
End Of Feed