Lucknow Weather Forecast: लखनऊ में उमस से मिली राहत, आज भी झमाझम बरसेंगे मेघ; जानें अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Lucknow 10 Days Weather Forecast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। विभाग ने बाताय कि यहां आने वाले दिनों भी बारिश का सिलसालि ऐसे ही जारी रहेगा। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा अगले 10 दिनों में लखनऊ में मौसम का हाल -

लखनऊ में बारिश झमाझम बारिश का अलर्ट

Lucknow 10 Days Weather Forecast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश का दौर जारी है। बुधवार शाम को लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने लखनऊ में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया। आज के तापमान की बात करें तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। लखनऊ में बारिश के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा अगले 10 दिनों में मौसम का हाल -

लखनऊ में बारिश की संभावना

बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के तापमान में कमी आई और मौसम खुशनुमा हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बुधवार की तरह आज भी लखनऊ में मौसम सुहावना बना रहेगा। बादलों की आवाजाही में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में 59 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

कल का मौसम

आईएमडी ने लखनऊ में कल यानी 9 अगस्त को बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि तेज हवाओं के साथ प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे शहर के तापमान में भी कमी आने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 9 अगस्त को शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 26 और 34 डिग्री रह सकता है।

End Of Feed