Lucknow Weather: लखनऊ में बारिश के बाद उमस से मिली राहत, झमाझम बरसेंगे मेघ; जानें 10 दिनों का मौसम का हाल

Lucknow Weather: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 10 दिन तक शहर में बारिश होने की संभावना है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा 10 दिन तक मौसम का हाल -

लखनऊ में बारिश के बाद उमस से मिली राहत

Lucknow Weather, Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है। यहां झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश का संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है। सावन की शुरुआत से ही यूपी में अच्छी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते लखनऊ के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त से 17 अगस्त तक मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 18 से 20 अगस्त में हल्की बारिश होने के आसार है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा 10 दिन लखनऊ में मौसम का हाल -

10 दिन का मौसम

डेटतापमानबारिश का अलर्ट
11 अगस्त 31 डिग्री भारी बारिश का अलर्ट
12 अगस्त31 डिग्री भारी बारिश का अलर्ट
13 अगस्त32 डिग्रीभारी बारिश की संभावना
14 अगस्त32 डिग्रीमध्यम स्तर की बारिश
15 अगस्त32 डिग्रीमध्यम स्तर की बारिश
16 अगस्त32 डिग्रीमध्यम स्तर की बारिश
17 अगस्त32 डिग्रीमध्यम स्तर की बारिश
18 अगस्त32 डिग्रीमध्यम स्तर की बारिश
19 अगस्त32-33 डिग्रीहल्की से मध्यम स्तर की बारिश
20 अगस्त32-33 डिग्रीहल्की से मध्यम स्तर की बारिश
End Of Feed