Lucknow Weather Update: झमाझम बारिश से सराबोर होगा लखनऊ, ठंडी हवाएं मौसम को करेंगी खुशनुमा
Lucknow Weather Update: राजधानी लखनऊ में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, बुधवार से तेज बारिश के रफ्तार पकड़ने का अंदेशा जताया गया है।
लखनऊ का मौसम
Lucknow Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की मौजूदगी के बीच कहीं बारिश तो कहीं बादलों की आवाजाही लगी है। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक अभी बारिश नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। हालांकि, तेज हवाओं के बहने से उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अब बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ दक्षिण से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से पूरे यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अंदेशा जताया गया है, जिससे तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट हो सकती है।
यह भी पढे़ं - एमपी में आज भी बरसेंगे बादल, इन 5 जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट
इंद्रदेव होंगे मेहरबान
राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का अंदेशा जताया गया है। दोपहर को बादलों की आवाजाही के बीच हल्की मध्यम बौछारें मौसम को और खुशनुमा बना सकती हैं। ये दौर देर शाम तक जारी रह सकता है। उधर, लखनऊ मौसम विज्ञान ने मंगलवार को राजधानी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की है। सावन के तीन सोमवार निकल जाने के बाद लोगों को तेज बारिश का इंतजार है। हो सकता है इंद्रदेव शाम तक पूरी तरह से मेहरबान हों। वहीं, राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा।
यहां भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर गरज के साथ बादल बरस सकते हैं। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं। मंगलवार को बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ललितपुर झांसी, ,इटावा, मैनपुरी, मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, देवरिया, बस्ती, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited