Lucknow Outer Ring Road: नए साल पर लखनऊ को मिलेगा रिंग रोड का तोहफा, शहर के बाहर से निकल जाएंगी 50 हजार गाड़ियां

Lucknow Outer Ring Road: राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। नए साल पर वाहन आउटर रिंग रोड फर्राटा भरना शुरू कर देंगे। आउटर रिंग रोड के अंतर्गत कुर्सी रोड से बीकेटी के बीच 14 किमी सड़क बनकर तैयार है। ऐसे में वाहन चालकों को लखनऊ के जाम से राहत मिलेगी। आउटर रिंग रोड पर सीतापुर रोड से 500 मीटर पहले स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड लगाने का काम चल रहा है।

लखनऊ में जाम से मिलेगी राहत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नए साल में आउटर रिंग रोड पर फर्राटा भरेंगे वाहन
  • इसी माह आउटर रिंग रोड पर होगा वाहनों का संचालन
  • सीतापुर रोड से पहले स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड लगाने का काम जारी

Lucknow Outer Ring Road: नए साल पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। वाहन चालकों को शहर के जाम से राहत मिलेगी। आउटर रिंग रोड पर कुर्सी रोड से बीकेटी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसी महीने से इस रोड पर वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। करीब 305 करोड़ रुपये लागत से बनी फोर लेन रोड़ पर आवाजाही शुरू होने से दो लाख की आबादी को फायदा होगा। ऐसे में सीतापुर रोड से कुर्सी रोड, अयोध्या रोड होते हुए सुलतानपुर रोड पर पहुंच सकेंगे। एनएचएआई ने साल 2019 में कुर्सी रोड से सीतापुर रोड के बीच 14.5 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सड़क तैयार है, सिर्फ सीतापुर रोड से 500 मीटर पहले स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड लगाने का काम चल रहा है।

संबंधित खबरें

जल्द ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। अभी यहां सुल्तापुर रोड से कुर्सी रोड तक ट्रैफिक का संचालन किया जा रहा है। वाहन चालक 15 जनवरी के बाद फर्राटा भर सकेंगे। आउटर रिंग रोड का कार्य पूरा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से नोएडा-दिल्ली पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

छह वर्ष पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य

संबंधित खबरें
End Of Feed