लखनऊ में महिला बैंक कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक महिला बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में कार्यस्थल पर ही गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला बैंक कर्मचारी की कुर्सी से गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषिथ कर दिया।

महिला बैंक कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत

मुख्य बातें
  • कुर्सी से गिरकर महिला कर्मी की संदिग्ध मौत।
  • मृतका के परिजनों ने दर्ज नहीं कराई कोई शिकायत।
  • पोस्टमार्टम के आधार पर हो सकती है कार्रवाई।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश कीराजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक महिला बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में कार्यस्थल पर ही गिरकर मौत हो गई। विभूतिखंड के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सदफ फातिमा (40) नामक महिला एक निजी बैंक में काम करती थी तथा मंगलवार को वह कार्यालय परिसर में गिर गई।

सिंह ने बताया कि उसके सहकर्मी उसे पास के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया, ''मृतका के परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।''

End Of Feed