Lucknow: लखनऊ में ट्रायल के लिए ली बाइक और फुर्र हो गया शातिर, देखता रह गया मालिक

Lucknow Crime: लखनऊ में एक शख्स को ऑनलाइन बाइक बेचना भारी पड़ गया। एक युवक ने मालिक से ट्रायल के बहाने बाइक ली और फुर्र हो गया। काफी इंतजार के बाद युवक वापस नहीं आया। अब पीड़ित मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रायल के बहाने बाइक लेकर फुर्र हुआ युवक

मुख्य बातें
  • लखनऊ के शख्स को ऑनलाइन बाइक बेचना पड़ा भारी
  • ट्रायल के बहाने बाइक लेकर फरार हुआ युवक
  • पीड़ित मालिक ने पुलिस में की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow Crime: अगर आप अपनी बाइक या अन्य वाहन का सौदा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। यह खबर आपको ठगी से बचा सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को ऑनलाइन बाइक बेचने के चक्कर में चूना लग गया। दरअसल, मड़ियांव के रहने वाले फरहत अब्बास ने ऑनलाइन साइट पर बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर अनजान युवक ने फोन किया। उसने बाइक ट्रायल की बात की। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई। उसने फरहत से ट्रायल के लिए बाइक मांगी। इसके बाद वह ट्रायल के बहाने फरहत के सामने से बाइक लेकर फरार हो गया। अब पीड़ित बाइक मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल सिंह ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित केशवनगर द्वितीय में फरहत अब्बास परिवार के साथ रह रहे हैं। फरहत ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने सुजुकी जिक्सर बाइक (यूपी 32 एलके 7886) को बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाला था।

संबंधित खबरें

बाइक खरीदने से पहले ट्रायल की रखी शर्त

संबंधित खबरें
End Of Feed