Tunday Kabab Lucknow: स्वाद ही नहीं अपनी अनोखी कहानी के लिए भी मशहूर हैं लखनऊ के टुंडे कबाब, रोचक है इतिहास

Tunday Kabab Story: लखनऊ अपने खान-पान के लिए विश्व भर में विख्यात है। बात जब लखनऊ के खाने की हो तो टुंडे कबाब का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लखनऊ के टुंडे कबाब का अपना एक अनोखा इतिहास है। इस कबाब की कहानी नवाब से जुड़ी है।

Lucknow News: राजधानी लखनऊ का टुंडे कबाब पूरी विश्वभर में अपने अनोखे स्वाद के प्रख्यात है। सालों से टुंडे कबाब के स्वाद की बादशाहत आज के दौर में भी बरकरार है। टुंडे कबाब के अनोखे स्वाद के आगे देशभर के बड़े- बड़े फाइव स्टार होटल्स के शेफ भी फीके पड़ जाते हैं। मुगलिया जायके के कबाब का स्वाद चखने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता समेत नामी- गिरामी शख्सियत यहां आ चुकी हैं। बता दें कि इस टुंडे कबाब के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।

जानकारों की मानें तो इस कबाब की शुरुआत 1905 में बिना दांतों वाले एक नवाब के लिए की गई थी। हाजी मुराद अली ने चौक के अकबरी गेट के निकट सबसे पहले एक छोटी सी दुकान से दिलकश कबाब का सफर शुरू किया था। इसके बाद कबाब का रुआब कभी कम नहीं हुआ।

टुंडे नाम पड़ने के पीछे है ये कहानी

End Of Feed