यूपी के हाथरस में मैजिक और कंटेनर की भीषण टक्कर, मौके पर सात की मौत; 20 लोग घायल

हाथरस में थुरा कासगंज मार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और एक कंटेनर आमने-सामने टकरा गए। इस भीषण टक्कर में मैजिक में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं-

हाथरस में मैजिक और कंटेनर की भीषण टक्कर

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा कासगंज मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की कंटेनर से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण भिड़ंत में टाटा मैजिक में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

20 लोगों में से 7 लोगों की मौत

आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा कासगंज मार्ग का है, जहां गांव जैतपुर के पास एक सवारी से भारी मैजिक गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में मैजिक सवारी गाड़ी में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

End Of Feed