Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
Majhawan UpChunav Result, (मझवां उपचुनाव के नतीजे, मझवां उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Majhawan upchunav Natije 2024 Today LIVE Updates: मझवां उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी ज्योती बिंद 4836 मतों से हराकर जीत का परचम लहराया है।
(फाइल फोटो)
Majhawan UP Chunav Result, (मझवां उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today Updates: उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे, उनमें से एक मिर्जापुर की मझवां सीट भी है। इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक था। लेकिन, गतगणना के गिनती पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी ज्योती बिंद 4836 मतों से हराकर जीत का परचम लहराया है। आपको बता दें यहां से भाजपा ने साल 2017 में जीत दर्ज करने वाली सुचिस्मिता मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से समाजवादी पार्टी ने ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया था। साल 2017 में सुचिस्मिता मौर्य ने ज्योति बिंद के पिता रमेश बिंद को हराकर यह सीट भाजपा की झोली में डाली थी। 2022 में भाजपा ने यह सीट अपनी सहयोगी निषाद पार्टी को दे दी थी। लेकिन, 2024 उपचुनाव में मझवां के वोटरों ने सुचिस्मिता मौर्य पर अपना प्यार लुटाया है।
मझवां में सीधा मुकाबला दो गठबंधनों INDIA vs NDA है। यहां पर समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रचार की कमान थामी थी, जबकि भाजपा की तरफ से स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रचार किया था। 20 नवंबर को मतदान के बाद शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए, जिसमें Timesnow JVC के एक्जिट पोल में मझवां सीट पर भाजपा की जीत की संभावना जतायी गई थी।
मतगणना से जुड़ा ताजा अपडेट -मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतगणना से जुड़ी हर ताजा जानकारी आपको यहीं पर मिलेगी -
- मझवां विधानसभा उपचुनाव की 32 राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 वोटों से जीत दर्ज की।
- मझवां में 25 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा उम्मीदवार को 6700 से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली।
- 21 दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार 4000 से ज्यादा मतों से आगे।
- 19 राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 2900 से ज्यादा मतों की बढ़त।
- मझवां में 17 राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार ने 1500 से ज्यावा वोटों से बढ़त बनाई।
- 16 राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार को 1400 से ज्यादा वोटों की बढ़त
- 14 राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार 2400 से ज्यादा मतों से आगे चल रही हैं। सपा उम्मीदवार ने कम किया अंतर।
- मझवां में 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 11वां राउंड जारी है। भाजपा की बढ़त लगातार बनी हुई है।
- मझवां में सात राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार को 6 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त मिली।
- मझवां में भाजपा उम्मीदवार को 6 राउंड की गिनती के बाद 5 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त।
- मझवां में चार सीटों पर चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और भाजपा उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाई हुई है।
- भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को समाजवादी पार्टी की उम्मदीवार ज्योति बिंद पर 4400 से भी ज्यादा मतों से बढ़त
- मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी का आरोप भाजपा के इशारे पर काम हो रहा है। मतगणना के आंकड़े चुनाव आयोगी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो रहे।
- मझवां सीट पर बाजपा उम्मीदवार करीब 1500 वोटों से आगे चल रही हैं।
- मझवां से भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिली।
- मझवां में 32 दौर की मतगणना होगी
- मझवां में मतगणना शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
ये भी पढ़ें - Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका
ये भी पढ़ें - Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा
मझवां में कितना हुआ मतदान
मिर्जापुर की मझवां सीट पर दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।। यहां पर 20 नवंबर को हुए मतदान में सिर्फ 50.41 फीसद वोटर ही मतदान के लिए पहुंचे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited