Railway Station: एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा मल्हौर रेलवे स्टेशन, तीन नए प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज बनेगा

Malhaur Railway Station: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ मंडल के मल्हौर रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन आने वाले हैं। मल्हौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। यहां फुटओवर ब्रिज और तीन नए प्लेट फॉर्म का निर्माण किया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के तहत एक हजार से ज्यादा स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इसमें लखनऊ मंडल के मल्हौर स्टेशन का भी चयन किया गया है।

मल्हौर रेलवे स्टेशन होगा विकसित (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा लखनऊ मंडल का मल्हौर रेलवे स्टेशन
  • मल्हौर रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प
  • स्टेशन पर होगा तीन नए प्लेटफॉर्म का निर्माण

Malhaur Railway Station: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मल्हौर रेलवे स्टेशन का जल्द कायाकल्प किय जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का भी काम चल रहा है। यहां ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाने पर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों, ट्रेनों का लोड कम करने के लिए आसपास के स्टेशनों और सेक्शन को विकसित किया जा रहा है। इस क्रम में डालीगंज से मल्दौर के बीच नई लाइन बिछा दी गई है। इसके साथ हो उतरेटिया, मल्हौर, ट्रांसपोर्टनगर, मानकनगर, आलमनगर स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने पर कार्य किया जा रहा है।

मल्हौर स्टेशन के विकास पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के अनुसार, तीन नए प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज बनाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। अभी मल्हौर स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है। ऐसे में यहां सब वे बनाकर यात्रियों की आवाजाही आसान की जाएगी। इस काम को तीन से चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अमृत स्टेशन योजना में किया गया शामिलअमृत स्टेशन योजना के तहत एक हजार से ज्यादा स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इसमें लखनऊ मंडल के मल्हौर स्टेशन का भी चयन किया गया है। योजना के तहत यहां यात्रियों के बैठने, पेयजल, पंखों आदि की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी।

282 ट्रेनों की चारबाग स्टेशन पर आवाजाहीआपको बता दें कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर अभी 282 ट्रेनों की आवाजाही होती है। इनसे एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में चारबाग के आसपास के स्टेशन विकसित होने पर ट्रेनों की शिफ्टिंग वहां की जा सकेगी। इससे लोगों को जाम से जूझते हुए चारबाग तक नहीं पहुंचना पड़ेगा। स्टेशन पर भी लोड कम रहेगा। चारबाग स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए भी राहत मिलेगी।

29 नॉन प्रीमियम ट्रेनें होंगी शिफ्टआपको बता दें कि चारबाग स्टेशन से 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट करने का खाका लॉकडाउन से पहले तैयार किया गया था। इन्हें उतरेटिया- ट्रांसपोर्टनगर सेक्शन के रास्ते गुजारने का प्लान था। बाद में इन नॉन प्रीमियम ट्रेनों के स्टॉपेज आसपास के स्टेशनों पर देने को लेकर मंथन किया गया। ऐसा हुआ तो मल्हौर उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर मानकनगर, आलमनगर स्टेशनों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed