Facebook पर लाइव आकर गोमती नदी में लगा दी छलांग, कहा- कुछ लोग कर रहे हैं परेशान
राहुल नाम के युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर कहा कि वह इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं।
गोमती नदी में कूद गया व्यक्ति
Man Jumped into Gomati River: 30 वर्षीय एक व्यक्ति फेसबुक पर लाइव हुआ और फिर गोमती नदी में कूद गया। पुलिस ने कहा कि एसडीआरएफ कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने तक उस व्यक्ति का पता नहीं लगाया जा सका। युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, राहुल ने फेसबुक लाइव पर आकर कहा कि वह इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं।संबंधित खबरें
घर से सुसाइड नोट बरामदपुलिस ने उसके घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। गोमती नगर थाना प्रभारी डी.सी. मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो की पहचान टोनी और सुजीत वर्मा के रूप में हुई है। मिश्रा ने कहा, नदी में कूदने से पहले राहुल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं।
राहुल के फेसबुक लाइव को देखकर उनके परिवार के सदस्य सदमे में चले गए। परिजनों ने बताया कि राहुल पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। बाद में वह उसे घर पर छोड़ गया और यह कहकर चला गया कि वह जल्द लौटेगा। इस बीच राहुल की तलाश फिर से शुरू कर दी गई है। संबंधित खबरें
(IANS Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited