चलती ट्रेन में शख्स को आया हार्ट अटैक, पत्नी ने मुंह से सांस देकर पति को बचाया; आरपीएफ ने भी की मदद
Mathura: घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे के आसपास की है। चेन्नई के रहने वाले केशवन अपनी पत्नी दया के साथ निजामुद्दीन तिरुअनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में यात्रा कर रहे थे। अचानक केशवन को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी पत्नी दया ने इस बारे में आरपीएफ के जवानों को बताया।
पत्नी ने मुंह से सांस देकर पति को बचाया।
- चलती ट्रेन में शख्स को आया हार्ट अटैक
- पत्नी ने मुंह से सांस देकर पति की बचाई जान
- आरपीएफ जवानों ने भी की मदद
Mathura: मथुरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों की मदद और सूझबूझ से ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ने अपनी पति की जान बचा ली। दरअसल चलती ट्रेन में महिला के पति को हार्ट अटैक आ गया, लेकिन आरपीएफ के जवानों के कहने पर महिला ने सीपीआर देकर अपने पति को मौत के मुंह से बचा लिया। सीपीआर देने के बाद शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पत्नी ने मुंह से सांस देकर पति की बचाई जान
ये घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे के आसपास की है। चेन्नई के रहने वाले केशवन अपनी पत्नी दया के साथ निजामुद्दीन तिरुअनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में यात्रा कर रहे थे। अचानक केशवन को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी पत्नी दया ने इस बारे में आरपीएफ के जवानों को बताया।
आरपीएफ के जवान तुरंत कोच में पहुंचे और यात्री केशवन को ट्रेन से बाहर निकाला। ट्रेन से बाहर निकालते ही आरपीएफ के जवानों ने महिला से अपने पति को सीपीआर देने को कहा। महिला जहां अपने पति को सीपीआर (मुंह से सांस) दे रही थी तो आरपीएफ के जवानों ने यात्री के हाथों और पैरों की मालिश करने लगे।
आरपीएफ जवान बने देवदूत
करीब आधे घंटे के बाद महिला के पति को होश आया। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने एंबुलेंस की मदद से मरीज को मथुरा के प्राइवेट में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बाद में खुद आरपीएफ ने ट्वीट कर बताया कि कॉन्सटेबल अशोक कुमार और कॉन्सटेबल निरंजन सिंह ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिले यात्री को तत्काल सहायता प्रदान की, गोल्डन आवर में सीपीआर दिया, एंबुलेंस की व्यवस्था की और तत्काल उसे जरूरी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited