UP: घर की औरत का बाहरी लड़के से था चक्कर, लोगों ने प्रेमी को बुलाकर मार डाला; शव को नहर में फेंका

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के 28 वर्षीय युवक की कथित रूप से प्रेम प्रसंग के कारण गला रेतकर हत्या कर दी गई, और उसके गुप्तांगों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को जानकारी दी।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के निवासी 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुजम्मिल का शव बुधवार को बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर में एक नहर के पास बंधा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

गुमशुदगी की प्राथमिकी हुई थी दर्ज

बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘बीसलपुर से लापता हुए मुजम्मिल का शव बीसलपुर और इज्जतनगर पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद बरामद कर लिया। बीसलपुर में दर्ज गुमशुदगी की प्राथमिकी को हत्या के मामले में बदल दिया गया है और आगे की जांच बीसलपुर पुलिस करेगी।’’

क्षत-विक्षत शव बरामद

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुधवार को बरकापुर गांव में नहर के पास एक शव के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया, ‘‘हमारी टीम ने नहर के पास झाड़ियों से मुजम्मिल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई और उसके गुप्तांग भी क्षत-विक्षत थे।’’

End Of Feed