Kasganj News: कासगंज में भीषण हादसा, मिट्टी के ढेर में दबकर चार की मौत; कई घायल

यूपी के कासगंज में मिट्टी के ढेर के नीचे कई लोग दब गए। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिसकी तलाश जारी है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में NH-530 (B) मथुरा-बरेली एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन हिस्से पर एक भीषण हादसा हुआ है। पुलिया के निकट मिट्टी की एक बड़ी दीवार ढह गई, जिसके नीचे आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे दब गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

सुरक्षा के नहीं थे कोई उपाय

घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट हुई। बताया जा रहा है कि ये लोग सुबह पुलिया के नीचे से पीली मिट्टी का खदान करने आए थे। जीआर कंपनी द्वारा इस गड्ढे को सुरक्षित बनाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

मौके पर पहुंचे प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीनों की मदद से घायलों को मलबे से निकाला गया। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन महिलाओं और दो बच्चों को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

End Of Feed