लखनऊ-कानपुर की बढ़ गई दूरियां, 30 अप्रैल तक कई ट्रेनें कैंसिल; कुछ के रूट बदले
लखनऊ और कानपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को आज यानी गुरुवार 20 मार्च से सफर में मुश्किल आएगी। कानपुर जाने वाली 9 ट्रेनों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है, वहीं 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इस रूट पर पड़ने वाले गंगा पुल की मरम्मत की वजह से रेलवे ने यह कदम उठाया है।

लखनऊ-कानपुर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल
लखनऊ से कानपुर जाने वाली 9 ट्रेनों को आज यानी गुरुवार, 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इसी के साथ 17 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। लखनऊ-कानपुर रेलवे सेक्शन पर पड़ने वाले गंगा पुल की मरम्मत के चलते 42 दिनों तक लखनऊ से कानपुर के सफर में मुश्किल आएगी। 20 मार्च से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस मरम्मत के कार्य के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
लखनऊ से कानपुर के बीच लगभग 72 ट्रेनें चलती हैं, उनमें से 54 ट्रेनें अब भी अप्रभावित हैं, लेकिन उनके भी देरी से चलने की आशंका है। डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की देरी और निरस्त ट्रेनों से होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए सड़क परिवहन निगम 50 अतिरिक्त बसें चलाएगा। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
कानपुर-लखनऊ मेमू पूरे 42 दिनों तक निरस्त रहेगी। इसके साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और कासगंज लखनऊ पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें लखनऊ-कानपुर रूट पर नहीं चलेंगी। इस दौरान अगर आपको इस रूट पर सफर करना हो तो टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी की साईट से जानकारी जरूर ले लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Delhi Budget: CM ने घोषणा की - झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में विकास के लिए 696 करोड़ का आवंटन; महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार कैमरे लगाए जाएंगे

Delhi Budget: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपये का बजट होगा पेश, 'विकसित दिल्ली बजट' थीम पर रहेगा फोकस

गर्मी की छुट्टियों में छुट्टियां ही मनाएंगे बच्चे और टीचर; के.के. पाठक का पुराना तरीका अब मान्य नहीं

IGI एयरपोर्ट पर मोबाइल चोरी मामले में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, दूसरे की तलाश जारी, 36 फोन भी बरामद

Bihar: बगहा में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत एक युवती घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited