होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लखनऊ-कानपुर की बढ़ गई दूरियां, 30 अप्रैल तक कई ट्रेनें कैंसिल; कुछ के रूट बदले

लखनऊ और कानपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को आज यानी गुरुवार 20 मार्च से सफर में मुश्किल आएगी। कानपुर जाने वाली 9 ट्रेनों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है, वहीं 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इस रूट पर पड़ने वाले गंगा पुल की मरम्मत की वजह से रेलवे ने यह कदम उठाया है।

trains cancelled between Lucknow and kanpurtrains cancelled between Lucknow and kanpurtrains cancelled between Lucknow and kanpur

लखनऊ-कानपुर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल

लखनऊ से कानपुर जाने वाली 9 ट्रेनों को आज यानी गुरुवार, 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इसी के साथ 17 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। लखनऊ-कानपुर रेलवे सेक्शन पर पड़ने वाले गंगा पुल की मरम्मत के चलते 42 दिनों तक लखनऊ से कानपुर के सफर में मुश्किल आएगी। 20 मार्च से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस मरम्मत के कार्य के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

लखनऊ से कानपुर के बीच लगभग 72 ट्रेनें चलती हैं, उनमें से 54 ट्रेनें अब भी अप्रभावित हैं, लेकिन उनके भी देरी से चलने की आशंका है। डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की देरी और निरस्त ट्रेनों से होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए सड़क परिवहन निगम 50 अतिरिक्त बसें चलाएगा। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

कानपुर-लखनऊ मेमू पूरे 42 दिनों तक निरस्त रहेगी। इसके साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और कासगंज लखनऊ पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें लखनऊ-कानपुर रूट पर नहीं चलेंगी। इस दौरान अगर आपको इस रूट पर सफर करना हो तो टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी की साईट से जानकारी जरूर ले लें।

End Of Feed