Lucknow News: डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, खौफनाक मंजर देखकर दहशत में लोग

लखनऊ के डालीगंड रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ की गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मची। गोदाम में इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया। दमकल की 11 गाड़ियों ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया।

कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • कबाड़ गोदाम में आग
  • आग लगने के कारणों की जांच जारी
  • 3 घंटे बाद पाया आग पर काबू

लखनऊ में मंगलवार की रात को एक कबाड़ गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों और ताबड़तोड़ धमाकों से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को बुलाना पड़ा, 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है, साथ ही आग लगने के कारण का भी पता नहीं चला है।

ताबड़तोड़ धमाकों से डरे लोग

डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इस कबाड़ गोदाम में इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ है। इस कारण मंगलवार को जब गोदाम में आग लगी तो वो तेजी से फैलती चली गई। आग के दौरान ताबाड़तोड़ धमाके भी हुए। इस मंजर को देख लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों को आग की सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार रही।

End Of Feed