Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, लपटों को देख मचा हडकंप, मरीजों और अटेंडेंट्स में मची भगदड़
Lucknow Hospital Fire: लखनऊ में स्थित लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई है। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया है। इससे घटना से हड़कंप मच गया है। मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है।
Lucknow Hospital Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। आग की वजह से पूरे अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया है। मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के दूसरी मंजिल पर लगी है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया है। आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने के साथ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग के कारण अस्पताल में धुआं फैल गया है। यह धुआं इतना घना है और अधिक है कि इसमें सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इस घटना से पूरे अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर मौजूद सीएफओ ने बताया कि सभी फंसे हुए मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। आग की वजह से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
लखनऊ में लोक बंधु अस्पताल में लगी आग की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया। सीएम ने फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली है। हादसे की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 14 दानिप्स अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

जिंदा गलियों में घूमती रही प्रेमिका, बेवफाई से गुस्साए लड़के ने हरिद्वार में किया पिंडदान

Delhi Fire: चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा में लगी आग, धमाके के साथ फटी बैटरी; धुआं-धुआं हुआ इलाका

आज का मौसम, 28 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में बारिश का अलर्ट; IMD ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान

Agra: महिला आयोग की अध्यक्ष ने की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात, आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited