होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अयोध्या में राम मंदिर के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं

अयोध्या के रामपथ पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं का जा सकता।

ayodhya fireayodhya fireayodhya fire

अयोध्या के राम मंदिर के पास बिल्डिंग में लगी आग

अयोध्या में राम लला मंदिर के पास आज यानी मंगलवार 18 मार्च की सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। यह बिल्डिंग रामपथ पर मौजूद है, जिसका नाम त्रिवेणी सदन बताया जा रहा है। आग लगने की यह घटना सुबह 10 बजे हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंच गई।

जिस त्रिवेणी सदन में आग लगी उस बिल्डिंग में कई दुकानें व मल्टीलेवल पार्किंग भी है। साथ ही यहां पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ठहरने का भी इंतजाम है। आग लगने की यह घटना डॉरमेट्री शॉप और मल्टीलेवल पार्किंग में हुई। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पश्चिम की तरफ से बह रही तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है।

त्रिवेणी सदन अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है, जिसके प्रबंधन की जिम्मेदारी सुखसागर हॉस्पिटैलिटी की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, माना जा रहा है कि एसी के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।

End Of Feed