लखनऊ एयरपोर्ट के VVIP लॉज में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
Lucknow Airport Fire: लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में लॉज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
Lucknow Airport Fire: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में देर रात आग लग गई। आग लगने से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और यात्रियों को इधर-उधर भागते देखा गया। एयरपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, आग में लॉज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नादरगंज में स्थित सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें - पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, फायरिंग मामले में FIR दर्ज
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यहां लगी आग इतनी भीषण थी इसमें लॉज में रखा सोफा, फॉल सीलिंग बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही लॉज में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के पास वीवीआईपी लॉज तैयार किया गया था, जिसमें 30 से 40 लोग बैठ सकते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Maharashtra: नागपुर में एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट, एक किमी दूर तक दिखा धुआं; सात लोग घायल

राजस्थान के पाली में बेकाबू होकर पलटा ट्रक; लगी भीषण आग, केबिन में तड़पकर ड्राइवर की मौत

दिल्ली में आई तेज आंधी की वजह से गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार; एक की मौत, अन्य 3 घायल

गुरुग्राम में 4 पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, चायवाले से वसूली करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

तहव्वुर राणा की NIA हिरासत के चलते दिल्ली में अलर्ट! लगातार दूसरे दिन बंद रहा जेएलएन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited