लखनऊ एयरपोर्ट के VVIP लॉज में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

Lucknow Airport Fire: लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में लॉज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

Lucknow Airport Fire: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में देर रात आग लग गई। आग लगने से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और यात्रियों को इधर-उधर भागते देखा गया। एयरपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, आग में लॉज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वीवीआईपी लॉज में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नादरगंज में स्थित सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यहां लगी आग इतनी भीषण थी इसमें लॉज में रखा सोफा, फॉल सीलिंग बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही लॉज में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के पास वीवीआईपी लॉज तैयार किया गया था, जिसमें 30 से 40 लोग बैठ सकते थे।

End Of Feed