मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी के लिए बड़ी तैयारी, मंदिरों में शानदार सजावट, श्रद्धालुओं के लिए कई इंतजाम

Mathura-Vrindavan Jamashtami Mahotsav 2023: जन्मोत्सव समारोह में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। 500 से ज्यादा कर्मी साफ सफाई के लिए लगाए गए हैं। लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, उनकी सुविधा के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं।

मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां

Mathura-Vrindavan Jamashtami Mahotsav 2023: जन्माष्टमी का महापर्व 7 और 8 सितंबर को मनाया जाएगा। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे का कान्हा का जन्म होगा। मथुरा वृंदावन नगर निगम की ओर से पूरे क्षेत्र में शानदार लाइटिंग और सजावट की गई है। परिक्रमा मार्ग आदि को लाइटिंग से काफी आकर्षक बनाया गया है। कई जगह म्यूजिकल फाउंटेन लगाए गए हैं।

संबंधित खबरें

मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि जन्मोत्सव समारोह में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स लगाए गए हैं। 500 से ज्यादा कर्मी साफ सफाई के लिए लगाए गए हैं। लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, तो उनकी सुविधा के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारों की अनुमति भी साफ सफाई बनाए रखने की शर्त पर दी गई है।

संबंधित खबरें

पर्यटन हेल्पलाइन जारी

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। मथुरा-वृंदावन को 6 सेक्टर और 33 जोन में बांटते हुए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ को तैनात कर दिया गया है। किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो इसके लिए पर्यटन हेल्पलाइन नंबर 18601801508 जारी कर किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed