सपा सांसद राजीव राय पर FIR, डॉक्टर ने अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

मऊ में घोसी सांसद राजीव राय की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनके खिलाफ ईएनटी के डॉक्टर ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। डॉक्टर ने सपा सांसद पर अभद्र टिप्पणी करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच कमेटी गठित की गई है।

सांसद राजीव राय के खिलाफ एफआईआर

मऊ में घोसी सीट से सपा सांसद राजीव राय और जिला अस्पताल में डॉ सौरभ त्रिपाठी के बीच हुई नोंक-झोंक में नया मोड़ सामने आया है। डॉक्टर ने सांसद राजीव राय समेत 15 अज्ञात के खिलाफ सराय लखंसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने सपा सांसद पर सरकारी काम में बाधा डालने, अभद्र टिप्पणी करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बाद सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक इलमारन व जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा को पत्र भेजकर लिखित शिकायत की।

औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को घोसी सांसद राजीव राय जिला अस्पताल मऊ में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सीएमएस धनंजय कुमार सिंह और जिला चिकित्सालय के स्टाफ भी मौजूद रहे। सांसद के साथ में 15 सपा कार्यकर्ता भी थे। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अपने चैंबर से गायब मिले और एक के चैंबर में बाहरी लोग मिले। जब सासंद राजीव राय ओपीडी में नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चैंबर में पहुंचे, तो वहां दोनों के बीच बहस हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

End Of Feed