Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बड़े इंतजाम, 2800 बसों और 29 मेला स्पेशल ट्रेनों से पहुंचें प्रयाग, जानें पूरी डिटेल्स

Mauni Amavasya 2024: भारतीय रेलवे और यूपी रोडवेज ने मौनी अमावस्या के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। भक्तों को लाने ले जाने के लिए 2800 बसें और 29 मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

मौनी अमावस्या

Mauni Amavasya 2024: प्रयागराज में मौनी अमावस्या को लेकर मेला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यूपी सरकार और रेलवे ने बड़ी सहूलियत देते हुए गुरुवार से शनिवार तक 2800 रोडवेज बसों के साथ 29 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई संचालित कर रहा है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों का संचालन करेगा। वहीं, बसों का संचालन सिविल लाइंस, जीरो रोड, लीडर रोड बस अड्डे से होगा। भीड़ बढ़ने पर अस्थायी बस अड्डे से बसें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की भी व्यवस्था की गई है।

संबंधित खबरें

प्रयागराज से अयोध्या के लिए ट्रेनें

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर लखनऊ मंडल की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें आठ फरवरी से गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर चलकर प्रयाग तड़के 2:00 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन – सुलतानपुर जंक्शन को कवर करते हुए प्रयाग जाएगी। इसके अतिरिक्त 04225 अयोध्या कैंट से रात 10 बजकर 15 मिनट से चलकर प्रयाग सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी। यह भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed