Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बड़े इंतजाम, 2800 बसों और 29 मेला स्पेशल ट्रेनों से पहुंचें प्रयाग, जानें पूरी डिटेल्स
Mauni Amavasya 2024: भारतीय रेलवे और यूपी रोडवेज ने मौनी अमावस्या के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। भक्तों को लाने ले जाने के लिए 2800 बसें और 29 मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।
मौनी अमावस्या
Mauni Amavasya 2024: प्रयागराज में मौनी अमावस्या को लेकर मेला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यूपी सरकार और रेलवे ने बड़ी सहूलियत देते हुए गुरुवार से शनिवार तक 2800 रोडवेज बसों के साथ 29 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई संचालित कर रहा है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों का संचालन करेगा। वहीं, बसों का संचालन सिविल लाइंस, जीरो रोड, लीडर रोड बस अड्डे से होगा। भीड़ बढ़ने पर अस्थायी बस अड्डे से बसें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। संबंधित खबरें
प्रयागराज से अयोध्या के लिए ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर लखनऊ मंडल की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें आठ फरवरी से गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर चलकर प्रयाग तड़के 2:00 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन – सुलतानपुर जंक्शन को कवर करते हुए प्रयाग जाएगी। इसके अतिरिक्त 04225 अयोध्या कैंट से रात 10 बजकर 15 मिनट से चलकर प्रयाग सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी। यह भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी।संबंधित खबरें
यहां से मिलेंगी बसेंसंबंधित खबरें
झूंसी बस अड्डा से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग। वहीं, सिविल लाइंस पत्थर गिरजा-रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सराय अकिल मार्ग। इसके अलावा नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा - बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग । आपको बता दें कि आठ फरवरी रात 12 बजे से 10 फरवरी रात्रि 12 बजे तक सिविल लाइंस की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश बंद रहेगा।संबंधित खबरें
ये ट्रेनें पहुंचाएंगी प्रयागसंबंधित खबरें
रेलवे की जारी समयसारणी के मुताबिक, 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 04224 प्रयाग से 09:40 बजे अयोध्या कैंट 15:40 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन – सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04226 प्रयाग से दोपहर 12:00 बजे चलकर अयोध्या कैंट शाम 6 बजकर 50 मिनट पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04228 प्रयाग से दोपहर 02 बजे चलकर अयोध्या कैंट रात 8 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी।संबंधित खबरें
वहीं, ट्रेन नंबर 04232 प्रयागराज से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलकर लखनऊ सुबह 3 बजकर 10 पर आएगी। यह ट्रेन ऊंचाहार जंक्शन होकर चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04230 प्रयागराज से रात 9 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या कैंट सुबह 04:00 पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी।संबंधित खबरें
10 फरवरी को चलेंगी ये ट्रेनेंसंबंधित खबरें
रेलवे के मुताबिक, गाड़ी नंबर 04226 प्रयागराज से 12:00 बजे चलकर अयोध्या कैंट शाम 7 बजकर 50 पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भी प्रतापगढ़ के मां बेल्हा देवी धाम- सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी। वहीं, गाड़ी नम्बर 04230 प्रयागराज से रात 9 बजकर 45 मिनट पर चलकर अयोध्या कैंट सुबह 04:00 पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जंक्शन होकर जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited