लखनऊ में पार्टी के दौरान नाबालिग ने तमंचे से की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में पार्टी के दौरान तमंचा लहराते हुए फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

सांकेतिक फोटो।

Lucknow Crime News: लखनऊ में तमंचा लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला नाबालिग है, जो अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान तमंचा लहरा रहा था। इसी दौरान उसने फायरिं की। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार

इस मामले पर चिनहट पुलिस ने संज्ञान लिया और चिनहट निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को अरेस्ट किया है। पुलिस ने नाबालिग के साथ अवैध तमंचा भी बरामद किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर पार्टी के दौरान छत पर खड़े होकर फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पार्टी में शामिल अन्य साथियों की कोई भूमिका नहीं पर उन सबको छोड़ दिया है।

End Of Feed