बीजेपी विधायक ने SDM से कहा- लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करिए, 'वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है', जानें पूरा मामला

मिर्जापुर से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एसडीएम से फोन करके कहा कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करिए नहीं तो उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा

Mirzapur News: मिर्जापुर में ग्रामीणों ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। जिसपर बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने फोन कर लेखपाल पर जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद एसडीएम को फोन कर चेतावनी भी दी कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जन्माष्टमी कार्यक्रम में आए थे BJP विधायक

यह घटना सदर तहसील के नीबी गहरवार गांव की है। जहां सोमवार को सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान धीरज सिंह नामक एक ग्रामीण ने उनसे लेखपाल की शिकायत की। उसने कहा कि एक जमीन के सिलसिले में मैंने लेखपाल दिव्याशुं श्रीवास्तव से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मुझसे फोन पर मंहगी शराब और मछली की मांग की थी। मांग पूरी नहीं करने को कहने पर लेखपाल ने नशे में धुत होकर फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी। ग्रामीण ने इसका ऑडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया है। जिसे उसने विधायकर को सुनाया। जिसे सुनकर विधायक भड़ गए और लेखपाल को फोन लगाया।

End Of Feed