VIDEO: हाथरस में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, बदमाशों ने बीच बाजार में बुजुर्ग से खींची सोने की चेन
Hathras News: हाथरस में दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे दुकान के मालिक के गले से एक युवक ने सोने की चेन खींची और वहां से भाग गया। ये पूरा मामला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाथरस में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां बदमाश दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही चेन स्नेचिंग का एक और मामला सामने आया है। यहां सुबह-सुबह एक बदमाश ने बीच बाजार बुजुर्ग व्यक्ति के गले से सोने की खींची और वहां से फरार हो गया।चेन स्नेचिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायात के आधार पर मामला दर्ज किया।
बुजुर्ग के गले से चेन खींचकर बदमाश फरार
पुलिस ने बताया कि सुबह एक युवक पैदल चलकर आया मोबाइल फोन विक्रेता के गले से तीन तोले की सोने की चेन छीन कर भाग गया। बताया जा रहा है कि इस चेन में एक तोले का लॉकेट भी पड़ा था। थोड़ी दूरी पर बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि सादाबाद गेट पर अशोक अरोड़ा की अरोड़ा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल फोन की आमने-सामने दो दुकानें हैं।
ये भी पढ़ें - आगरा में तेज रफ्तार कार का बिगड़ा बैलेंस, रेस्टोरेंट में जा घुसी; 'रक्षा कवच' ने बचाई ड्राइवर की जान
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे अशोक अरोड़ा दुकान के बाहर कुर्सी डालकर अपने नाती के साथ बैठे हुए थे। तभी एक युवक आया और उनसे फोन का चार्जर खरीदने की बात करी। युवक ने मास्क पहना हुआ था। अशोक अरोरा कुर्सी से खड़े होकर उससे बात करने लगे और दुकान से लड़के को बुलाने लगे, तभी युवक उनके गले से सोने की चेन छीनकर वहां से भाग गया। गली से भागकर आरोपी बस स्टैंड पहुंचा, जहां उसका दूसरा साथी बाइक लेकर इंतजार कर रहा था। दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited