Indian Railway: होली बाद वापस जाने के लिए मुंबई वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 से अधिक, आसमान पर विमान का किराया

Indian Railway: होली के पर्व के बाद लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में मारामारी हो रही है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दूसरे शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। अब होली के बाद मुंबई समेत कई शहरों में वापसी के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। उधर विमान किराया भी आसमान पर पहुंच गया है।

होली के बाद लौटने के लिए ट्रेनों में मारामारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लखनऊ से मुंबई वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 से ज्यादा
  • होली के पर्व के बाद लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में मारामारी
  • विमान किराया भी पहुंचा आसमान पर

Indian Railway: होली की छुट्टियां बिताने के बाद अब काम पर लौटने की होड़ शुरू हो गई। मुंबई और दिल्ली रूट की ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट है। नियमित और विशेष ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ट्रेनों में सीट पाने के लिए अब तत्काल कोटा ही सहारा है। इसके साथ ही विमान कंपनियों ने भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उड़ानों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ नियमित ट्रेनों की वेटिंग लगातार बढ़ रही है। लखनऊ से मुंबई जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग 300 से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि दिल्ली रूट की ट्रेनों में वेटिंग 150 से ज्यादा है। चेयरकार में भी सीटें फुल हो चुकी हैं।

संबंधित खबरें

लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10, 11 और 12 मार्च को वेटिंग है। गोरखपुर पनवेल की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग है।

संबंधित खबरें

इन ट्रेनों में है वेटिंगअवध एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट व थर्ड एसी में वेटिंग है। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में रिग्रेट और लखनऊ मेल की स्लीपर एवं थर्ड एसी में वेटिंग है। ऐसे ही काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली समेत कई ट्रेनों में वेटिंग है। त्योहार के बाद अचानक बढ़ी यात्रियों की संख्या से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखते हुए रेलवे पुलिस भी अतिरिक्त अलर्ट पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed