Indian Railway: होली बाद वापस जाने के लिए मुंबई वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 से अधिक, आसमान पर विमान का किराया
Indian Railway: होली के पर्व के बाद लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में मारामारी हो रही है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दूसरे शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। अब होली के बाद मुंबई समेत कई शहरों में वापसी के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। उधर विमान किराया भी आसमान पर पहुंच गया है।
होली के बाद लौटने के लिए ट्रेनों में मारामारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- लखनऊ से मुंबई वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 से ज्यादा
- होली के पर्व के बाद लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में मारामारी
- विमान किराया भी पहुंचा आसमान पर
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10, 11 और 12 मार्च को वेटिंग है। गोरखपुर पनवेल की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग है।
इन ट्रेनों में है वेटिंगअवध एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट व थर्ड एसी में वेटिंग है। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में रिग्रेट और लखनऊ मेल की स्लीपर एवं थर्ड एसी में वेटिंग है। ऐसे ही काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली समेत कई ट्रेनों में वेटिंग है। त्योहार के बाद अचानक बढ़ी यात्रियों की संख्या से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखते हुए रेलवे पुलिस भी अतिरिक्त अलर्ट पर है।
मुंबई के लिए फ्लाइट का किराया 20 हजार पारउधर, त्योहार के बाद मुंबई, दिल्ली और बंगलुरु जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मारामारी रविवार के दिन के लिए है। इस दिन मुंबई का विमान किराया 20 हजार के पार हो गया है। बंगलुरु का 14 हजार और पुणे का करीब 15 हजार रुपये है। आपको बता दें कि सामान्य दिनों में यह किराया छह से आठ हजार तक रहता है। नौकरी या पढ़ाई के लखनऊ से बड़ी संख्या में लोग महानगरों में निवास करते हैं। वहीं, त्योहार मनाने के लिए सभी अपने घर आते हैं। ऐसे में वापसी के दौरान ट्रेन से लेकर विमानों में भी सीट को लेकर काफी मारामारी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited