Most Expensive Houses In Lucknow: लखनऊ के इन इलाकों में रहते हैं रईस, जानिए कहां बिकते हैं सबसे महंगे घर

Most Expensive Houses in Lucknow: लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां सिर्फ रईस ही घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। आपको लखनऊ के उन टॉप-6 पॉश इलाकों के बारे में बताते हैं, जहां घर खरीदने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आरामदायक जीवन का आनंद ले सकते हैं।

Lucknow

लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है?

Most Expensive Houses in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रॉपर्टी का रेट आसमान छू रहा है। लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां सिर्फ रईस ही घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। आम आदमी के लिए इन पॉश इलाकों में घर खरीद पाना अब आसान नहीं है। अगर कोई इनवेस्टमेंट के नजरिए से इन इलाकों प्रॉपर्टी खरीदता है, तो फायदा ही फायदा है। मैजिक ब्रिक्स के अनुसार लखनऊ के इन 6 इलाकों में घर खरीदने के लिए आपको करोड़ों खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको लखनऊ के उन टॉप-6 पॉश इलाकों के बारे में बताते हैं, जहां घर खरीदने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आरामदायक जीवन का आनंद ले सकते हैं।

इंदिरा नगर

इंदिरा नगर का इलाका लखनऊ के मशहूर पॉश इलाकों में से एक है। इस इलाके को प्रमुख आवासीय कॉलोनी माना जाता है, जो हजरतगंज, कल्याणपुर और गोमती नगर आदि इलाकों के पास है। इंदिरा नगर कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल और अन्य के साथ-साथ सीएनएस अस्पताल, आशीर्वाद अस्पताल, शेखर अस्पताल जैसे विभिन्न मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों का घर है। इस इलाके के आस पास घूमने के लिए कई रोमांचक जगहें हैं, जैसे भूतनाथ मार्केट, लेखराज मार्केट, परोपकारी मिनी मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, आनंदी वॉटर पार्क, अरविंदो पार्क और कई अन्य ऐतिहासिक स्थल। इंदिरा नजर मेट्रो सेवाओं से भी कनेक्टेड है और ये इलाका कई बड़ी कंपनियों का भी सेंटर है। जनवरी 2022 के एक आंकड़े के अनुसार इंदिरा नगर में संपत्ति की कीमत आसमान छू रही है। यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट में घर खरीदने के लिए 4,350 रुपये प्रति स्क्वायर फीट चुकाना पड़ता है, जिसकी कीमत अभी और बढ़ गई है। वहीं उस वक्त आवासीय घर की 4,451 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी।

हजरतगंज

लखनऊ के प्रतिष्ठित पॉश इलाकों में से एक है हजरतगंज और एक ये प्रमुख व्यावसायिक केंद्र भी है। ऐतिहासिक विरासत वाले इस इलाके में कई बेहतरीन कॉलेज और स्कूल हैं जैसे सेंट फ्रांसिस कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कैथेड्रल स्कूल ऑफ लखनऊ, फन एन लर्न स्कूल आदि। हजरतगंज में एक विक्टोरियन शैली का बाजार क्षेत्र है जिसमें विभिन्न शोरूम, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफे और ऑफिसेस हैं। हजरतगंज क्षेत्र में ही लखनऊ का सहारा गंज मॉल है। इस इलाके में लखनऊ शहर के कई चर्चित नेताओं और बड़े व्यापारियों का निवास है। हजरतगंज में घर खरीदने के लिए काफी जेब ढीली करनी पड़ती है। जमीन की कमी को देखते हुए यहां घर खरीदना फिलहाल बेहद मुश्किल है। हालांकि जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार उस वक्त यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट की कीमत 5,239 प्रति स्कावयर फीट था। अभी इसके और बढ़ने की पूरी गुंजाइश है।

गोमती नगर एक्सटेंशन

गोमती नदी के तट पर स्थित लखनऊ का एक और पॉश इलाका गोमती नगर एक्सटेंशन है। ये इलाका बेहतरीन आवासीय क्षेत्रों में से एक है। यहां महंगे से महंगे घर और बहुमंजिला अपार्टमेंट हैं। इस इलाके की काफी शानदार कनेक्टिविटी है। गोमती नगर में सिंगापुर मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, वेव मॉल, सिटी मॉल जैसे कई बेहतरीन मॉल हैं। इसके अलावा कई शैक्षणिक संस्थान जैसे सेंट जॉन बॉस्को कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सेंट मैरी इंटर कॉलेज और भी हैं। इस इलाके में ही सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च, जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ चिड़ियाघर और भी बहुत खूबसूरत आकर्षण केंद्र हैं। जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार गोमती नगर में बहुमंजिला अपार्टमेंट खरीदने की कीमत 4,801 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थे। वहीं उस वक्त यहां आवासीय घर की कीमत 3,962 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी।

महानगर

महानगर का इलाका लखनऊ के सबसे विकसित पॉश इलाकों में से एक है, जहां बड़े-बड़े बंगलों के साथ-साथ बहुमंजिला अपार्टमेंट जैसे कई शानदार आवासीय विकल्प मौजूद हैं। ये अलाका अलीगंज, गोमती नगर और हजरतगंज से जुड़ा हुआ है। यहां माउंट कार्मेल कॉलेज, सिटी मोंटेसरी स्कूल, इसाबेला थोबर्न कॉलेज, होर्नर कॉलेज आदि जैसे कई प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान हैं। इस पॉश इलाके में खरीदारी के लिए कई जगहें जैसे उमराव मॉल, गोल मार्केट, कपूरथला मार्केट हैं। महानगर में जो अपने लिए शानदार घर खरीदना चाहते हैं। उन्हें जनवरी 2022 के आंकड़े के अनुसार बहुमंजिला अपार्टमेंट के लिए 5,501 रुपये प्रति स्क्वायर फीट चुकाना पड़ सकता है, जो अभी और बढ़ गया होगा। वहीं आवासीय घर खरीदने की कीम 9,447 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है।

अलीगंजअलीगंज लखनऊ का दूसरा सबसे बड़ा सुनियोजित आवासीय क्षेत्र है, जो लखनऊ के पॉश क्षेत्रों की लिस्ट में आता है। अलीगंज एक ऐसा इलाका है जो तेजी से विकसित हो रहे लखनऊ शहर में अपनी शांति के लिए जाना जाता है। यहां प्रसिद्ध पुराना हनुमान मंदिर स्थित है। अलीगंज में कई शानदार आवासीय घर हैं, जो खरीदारों को काफी आकर्षित करते हैं। इस इलाके की कुछ फेमस आवासीय सोसायटी हैं। जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार अलीगंज में बहुमंजिला अपार्टमेंट में घर खरीदने के लिए 4,766 रुपये प्रति स्कावयर फीट चुकाना पड़ सकता है। वहीं आवासीय घर की कीमत उस वक्त 8,267 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी।

अमर शहीद पथ

अमर शहीद पथ लखनऊ का एक और आधुनिक इलाका है। यह टाउनशिप एक विश्व स्तरीय आवासीय कॉलोनी के रूप में उभरी है, जहां सभी घर हरे-भरे नजर आते हैं। अमर शहीद पथ इलाके में कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, क्लब हाउस, कैफे स्थित हैं। यहां रहने वालों की अलग ही लाइफ है। अगर जनवरी 2022 की कीमत का जिक्र करें तो उस वक्त यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट में घर फ्लैट खरीदने के लिए 4,654 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से चुकाने पड़ते थे। वहीं आवासीय घर की कीमत 5,111 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हुई करती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited