Most Expensive Houses In Lucknow: लखनऊ के इन इलाकों में रहते हैं रईस, जानिए कहां बिकते हैं सबसे महंगे घर

Most Expensive Houses in Lucknow: लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां सिर्फ रईस ही घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। आपको लखनऊ के उन टॉप-6 पॉश इलाकों के बारे में बताते हैं, जहां घर खरीदने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आरामदायक जीवन का आनंद ले सकते हैं।

लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है?

Most Expensive Houses in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रॉपर्टी का रेट आसमान छू रहा है। लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां सिर्फ रईस ही घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। आम आदमी के लिए इन पॉश इलाकों में घर खरीद पाना अब आसान नहीं है। अगर कोई इनवेस्टमेंट के नजरिए से इन इलाकों प्रॉपर्टी खरीदता है, तो फायदा ही फायदा है। मैजिक ब्रिक्स के अनुसार लखनऊ के इन 6 इलाकों में घर खरीदने के लिए आपको करोड़ों खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको लखनऊ के उन टॉप-6 पॉश इलाकों के बारे में बताते हैं, जहां घर खरीदने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आरामदायक जीवन का आनंद ले सकते हैं।

इंदिरा नगर

इंदिरा नगर का इलाका लखनऊ के मशहूर पॉश इलाकों में से एक है। इस इलाके को प्रमुख आवासीय कॉलोनी माना जाता है, जो हजरतगंज, कल्याणपुर और गोमती नगर आदि इलाकों के पास है। इंदिरा नगर कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल और अन्य के साथ-साथ सीएनएस अस्पताल, आशीर्वाद अस्पताल, शेखर अस्पताल जैसे विभिन्न मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों का घर है। इस इलाके के आस पास घूमने के लिए कई रोमांचक जगहें हैं, जैसे भूतनाथ मार्केट, लेखराज मार्केट, परोपकारी मिनी मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, आनंदी वॉटर पार्क, अरविंदो पार्क और कई अन्य ऐतिहासिक स्थल। इंदिरा नजर मेट्रो सेवाओं से भी कनेक्टेड है और ये इलाका कई बड़ी कंपनियों का भी सेंटर है। जनवरी 2022 के एक आंकड़े के अनुसार इंदिरा नगर में संपत्ति की कीमत आसमान छू रही है। यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट में घर खरीदने के लिए 4,350 रुपये प्रति स्क्वायर फीट चुकाना पड़ता है, जिसकी कीमत अभी और बढ़ गई है। वहीं उस वक्त आवासीय घर की 4,451 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी।

हजरतगंज

लखनऊ के प्रतिष्ठित पॉश इलाकों में से एक है हजरतगंज और एक ये प्रमुख व्यावसायिक केंद्र भी है। ऐतिहासिक विरासत वाले इस इलाके में कई बेहतरीन कॉलेज और स्कूल हैं जैसे सेंट फ्रांसिस कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कैथेड्रल स्कूल ऑफ लखनऊ, फन एन लर्न स्कूल आदि। हजरतगंज में एक विक्टोरियन शैली का बाजार क्षेत्र है जिसमें विभिन्न शोरूम, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफे और ऑफिसेस हैं। हजरतगंज क्षेत्र में ही लखनऊ का सहारा गंज मॉल है। इस इलाके में लखनऊ शहर के कई चर्चित नेताओं और बड़े व्यापारियों का निवास है। हजरतगंज में घर खरीदने के लिए काफी जेब ढीली करनी पड़ती है। जमीन की कमी को देखते हुए यहां घर खरीदना फिलहाल बेहद मुश्किल है। हालांकि जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार उस वक्त यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट की कीमत 5,239 प्रति स्कावयर फीट था। अभी इसके और बढ़ने की पूरी गुंजाइश है।

End Of Feed