MoU in UP:'लखनऊ रोड शो' में हुए 76 हजार करोड़ के एमओयू, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर कदम

Investment in UP: उद्योगपतियों ने कहा- यूपी में आकर जाना गुड गवर्नेंस, पॉलसी और लॉ एंड ऑर्डर वहीं देश और विदेश के 79 उद्योगपतियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

देश और विदेश के 79 उद्योगपतियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। इसके तहत 10-12 फरवरी को प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन किया जाएगा। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को राजधानी के द सेंट्रम होटल में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट को लेकर 'लखनऊ रोड शो' का आयोजन किया गया। इसमें देश और विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 79 उद्योगपतियों ने 76 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम में औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नामी उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने उद्यमियों से योगी सरकार के कार्यकाल में पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में हुए बदलावों और सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों की चर्चा की। साथ ही उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया।

उत्तर प्रदेश में आए बदलाव को उद्योगपतियों को सराहा

End Of Feed