ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, मुस्लिम समाज अपनी गलती सुधारे, बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हम ज्ञानवापी विवाद का समाधान चाहते हैं। इस मामले में मुस्लिम समाज को अपनी गलती मानते हुए सामने आना चाहिए।

CM Yogi

(File photo)

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस मामले पर मुस्लिम समाज को आगे आकर गलती सुधारनी चाहिए। साथ ही कहा कि हम मामले का समाधान चाहते हैं। उन्होंने इस मामले पर कुछ अहम सवाल भी उठाए। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि हम विवाद का समाधान चाहते हैं। इस मामले में मुस्लिम समाज को अपनी गलती माननी चाहिए।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण पर रोक गुरुवार तक के लिए बढ़ाई

ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा

सीएम ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। ज्ञानवापी की दीवारें चिल्लाकर क्या कह रही है, भगवान ने जिसे आंखें दी हैं, वह देखे। ज्ञानवापी में देव प्रतिमाएं हमने तो नहीं रखी हैं। त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा है। हम विवाद का समाधान चाहते हैं। प्रस्ताव मुस्लिम समाज से आना चाहिए कि ज्ञानवापी पर मुस्लिम समाज से गलती हुई है, उसे अपनी गलती माननी चाहिए।

सर्वे पर 3 अगस्त तक रोक

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर लगी रोक को गुरुवार तीन अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। अदालत के आदेश के दौरान एएसआई के वाराणसी केंद्र के अपर निदेशक आलोक त्रिपाठी भी अदालत में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम किसी भी तरह से ढांचे को क्षतिग्रस्त नहीं करेगी।

एएसआई के अधिकारी ने बताया कि एएसआई की टीम विवादित परिसर में नहीं है और अदालत के आदेश के बगैर सर्वेक्षण का कोई काम नहीं किया जाएगा। उच्च न्यायालय ने वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर सुनवाई कर रही थी।

बता दें, बीते शुक्रवार को वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे को अनुमति दे दी थी। हालांकि, कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिस वजूखाने वाले इलाकों को सील किया गया है, वहां पर किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वे पर रोक लगा दी थी।

दरअसल, अप्रैल 2022 में दिवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। मुस्लिम पक्ष के विरोध के बीच सर्वेक्षण अंततः मई 2022 में पूरा हुआ था। इसी दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद परिसर के अंदर वजू के लिए बने तालाब में शिवलिंग मिलने का दावा किया था, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited