Onion Price Hike: लखनऊ में शनिवार को इन 20 जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, महज इतने रुपये में भर लाइए झोला

Onion Price Hike- राजधानी लखनऊ में शनिवार को 20 जगहों पर 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एनसीसीएफ लोगों प्याज उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एनसीसीएफ मोबाइल वैन में प्याज भरकर नीचे दिये गए स्थानों पर मौजूद रहेगा।

लखनऊ की इन 20 जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज

लखनऊ: प्याज अपने बढ़े हुए भाव से वापस आने में इतरा रहा है। फिलहाल, वो आम आदमी की थाली से दूर भागता जा रहा है। यूपी समेत कई अन्य राज्यों में इसके दाम 80 से 90 रुपये तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में प्याज खाने के शौकीन इसके दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, राजधानी लखनऊ में रहने वालों के खुशखबरी है। यहां एनसीसीएफ शहर के 20 जगहों पर मोबाइल वैन में प्याज भरकर सस्ते दाम में प्याज उपलब्ध कराएगा।
संबंधित खबरें

50 रुपये में दो किलो प्याज

संबंधित खबरें
एनसीसीएफ की ओर कहा गया है कि शुक्रवार शहर के 13 जगहों पर प्याज वैन भेजी गई, जिसके जरिए लोगों ने 25 रुपये किलो में प्याज खरीदा। इसी कड़ी में शनिवार को 20 जगहों पर मोबाइल वैन भेजकर ग्राहकों को प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ग्राहकों का कहना है कि जहां फुटकर प्याज 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में 50 रुपये में दो किलो में प्याज मिलने से कुछ राहत मिल जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed