Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को नई सुविधा, अब बोर्डिंग पास कोड स्कैन करते ही मिलेगा ई-प्रवेश

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक और सुविधा शुरू की गई है। एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को ई-प्रवेश की सुविधा मिलेगी। टर्मिनल-2 के प्री सिक्योरिटी होल्ड क्षेत्र में चार ई-गेट लगाए गए हैं। टर्मिनल-2 के घरेलू उड़ानों के यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। ई-गेट्स से व्हील चेयर और दिव्यांग यात्रियों को गुजरने में भी आसानी होगी

lucknow airport

लखनऊ एरपोर्ट पर यात्रियों के मिलेगी एक और नई सुविधा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ एरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा
  • अब एयरपोर्ट पर ई-प्रवेश की मिलेगी सुविधा
  • प्री सिक्योरिटी होल्ड एरिया में लगाए गए 4 ई-गेट

Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को ई-प्रवेश की सुविधा भी मिलेगी। लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के प्री सिक्योरिटी होल्ड क्षेत्र में चार ई-गेट लगाए गए हैं। यह गेट मेट्रो के जैसे हैं। यहां यात्री को अपना कागजी बोर्डिंग पास का क्यूआर कोड मशीन के ऊरर रखना होगा। इस कोड के स्कैन होते ही गेट अपने आप खुल जाएगा। इस नई सुविधा का उद्घाटन कर दिया गया है। अब एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के घरेलू उड़ानों के यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। यदि कोरोना वायरस या कोई और संक्रमण फैलता है तो एयरपोर्ट पर यह सुविधा सम्पर्क रहित है। इस सुविधा से दिव्यांग यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, ई-गेट्स से दिव्यांग यात्रियों और व्हील चेयर को गुजरने में भी आसानी होगी। यह पहल लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि जिनके पास मोबाइल में टिकट हैं, वो यात्री मोबाइल स्क्रीन पर टिकट का क्यूआर कोड खोलकर मशीन पर रख सकते हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट से रात की उड़ानें छह महीने रहेंगी बंदस्कैनर इसे स्कैन कर लेगा और गेट खुल जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट से रोजाना 17 हजार से ज्यादा लोग सफर कर रहे हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे छह महीने तक रात में साढ़े नौ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का कार्य फरवरी माह से शुरू होगा। तीन नए टैक्सी वे से लेकर रनवे विस्तार से पूर्व की तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जाएगा। ऐसे में फरवरी माह से जुलाई तक रात में रनवे बंद रखने का फैसला लिया गया है।

यूरोप और अमेरिका की उड़ानों के लिए भी रास्ते खुलेंगे-एयरपोर्ट प्रवक्ताचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, रनवे का विस्तार करने से पहले तमाम तैयारियां की जाती हैं, इनको पूरा करना होगा। इसके लिए फरवरी से रनवे पर कार्य शुरू किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि एयरपोर्ट पर तीन अतिरिक्त लिंक टैक्सी-वे का निर्माण कराया जाएगा। रनवे के सिरों को भी अपग्रेड किया जाएगा। एयर साइड परिचालन दक्षता में सुधार लाने के काम होंगे। इसके लिए 23 फरवरी से 11 जुलाई तक एयरपोर्ट रात साढ़े बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। गौरतलब है कि अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार की योजना पिछले एक दशक से अटकी थी। अभी एरयपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2700 मीटर है, जिसकी लंबाई पांच सौ मीटर बढ़ेगी। रवने की लंबाई बढ़न से यूरोप और अमेरिका की उड़ानों के लिए भी रास्ते खुल सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited