New Parliament Inauguration : मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर लिखी ये बात

New Parliament Inauguration : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने नए संसद भवन को लेकर इससे पहले भी सरकार के पक्ष में ट्वीट किया था।

​New Parliament Inauguration, Mayawati on New Parliament, Mayawati Latest News

बसपा सुप्रीमो मायावती।

New Parliament Inauguration : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इसका उपयोग पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश एवं जनहित में हो तो यह उचित होगा। बता दें कि इससे पहले जब सभी दल नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्‍कार कर रहे थे उस वक्‍त, बसपा सुप्रीमो ने सरकार का समर्थन किया था। उस समय उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा था कि, केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।"

केंद्र को मायावती ने दीं शुभकामनाएं

बसपा प्रमुख ने रविवार ट्वीट कर कहा, ''नये संसद भवन के आज किये गये उद्घाटन के लिए केन्द्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।''

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की सुबह दिल्‍ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया।

सेंगोल को लेकर अखिलेश ने कसा था तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेंगोल को लेकर सरकार पर तंज कसा था। ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का दावा किया था। लिखा था कि, ''सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited