New Parliament Inauguration : मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर लिखी ये बात

New Parliament Inauguration : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने नए संसद भवन को लेकर इससे पहले भी सरकार के पक्ष में ट्वीट किया था।

बसपा सुप्रीमो मायावती।

New Parliament Inauguration : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इसका उपयोग पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश एवं जनहित में हो तो यह उचित होगा। बता दें कि इससे पहले जब सभी दल नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्‍कार कर रहे थे उस वक्‍त, बसपा सुप्रीमो ने सरकार का समर्थन किया था। उस समय उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा था कि, केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

केंद्र को मायावती ने दीं शुभकामनाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed