Lucknow New Road: लखनऊ में अब एयरपोर्ट जाना होगा और भी आसान, जनेश्वर पार्क बंधा रोड से बनेगी नई सड़क

Lucknow New Road: लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचाने और भी आसान होगा। अब गोमतीनगर विस्तार से सीधे एयरपोर्ट के लिए नई सड़क बनेगी। एलडीए नई सड़क का निर्माण करेगा। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इस सड़क को बनाने में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। जी 20 सम्मेलन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

अब लखनऊ एयरपोर्ट और कानपुर रोड जाना होगा आसान(फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार से सीधे एयरपोर्ट के लिए बनेगी नई सड़क
  • शहीद पथ, एयरपोर्ट और कानपुर रोड जाना होगा आसान
  • सड़क को बनाने में खर्च होंगे करीब तीन करोड़ रुपये

Lucknow New Road: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में ताज होटल, गोमतीनगर विस्तार से जनेश्वर पार्क बंधा रोड होते हुए शहीद पथ, एयरपोर्ट और कानपुर रोड जाना आसान हो जाएगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नई सड़क बनाने जा रहा है। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इस सड़क को बनाने में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। आपको बता दें कि अभी जनेश्वर मिश्र पार्क बंधा रोड आगे जाकर शहीद पथ से मिल जाता है। यह रोड यहीं खत्म हो गया है। इस रोड से लोग शहीद पथ होते हुए अयोध्या रोड की ओर जा सकते हैं, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट नहीं जा सकते।

संबंधित खबरें

दरअसल, शहीद पथ की दूसरी पटरी पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। कुछ लोग गलत दिशा में नदी पार कर पुलिस मुख्यालय से अंडर पास होते हुए शहीद पथ पर चढ़ते हैं। इससे जाम लग जाता है। तमाम लोग इस कारण बंधा रोड से जाते ही नहीं है।

संबंधित खबरें

गोमतीनगर विस्तार के लिए बनाई जाएगी रैंप रोडलोगों की परेशानी देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यहां नया रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है। शहीद पथ पर जहां यह बंधा रोड जुड़ता है, वहां से गोमतीनगर विस्तार के लिए रैंप रोड बनाई जाएगी। इस रैंप रोड को अंडर पास में मिलाया जाएगा। फिर अंडर पास के दूसरी तरफ सड़क बनाकर इसे शहीद पथ पर जोड़ा जाएगा। इससे बंधा रोड से आने वाले लोग इस रैंप से नीचे उतरकर अंडर पास होते हुए दूसरी तरफ जाकर शहीद पथ पर चढ़ पाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed