UP में SP की नई कार्यकारिणीः अपनाया 'PDA' फॉर्म्युला, आजम के बेटे को सौंपी यह जिम्मेदारी; देखें- पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh Politics: इस बीच, अखिलेश यादव पर आरोप लगाने वाले सपा की यूथ टीम के तीन नेता प्रदीप तिवारी, पीडी तिवारी और बृजेश यादव सपा से निष्कासित कर दिए गए। तीनों सपा में पदाधिकारी रहे हैं और उन्होंने अखिलेश पर राजनीतिक करियर खत्म करने का आरोप लगाया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी नई राज्य कार्यकारिणी इकाई के गठन का ऐलान कर दिया है। रविवार (13 अगस्त, 2023) को घोषित सूबे की इस कार्यकारिणी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्म्युला अपनाया गया है, जबकि सीनियर पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

182 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद की गई है। दल के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस बारे में समाचार एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' को जानकारी दी, ''सपा ने पार्टी काडर को उचित महत्व देने की कोशिश करते हुए लिस्ट में 'पीडीए' को आगे बढ़ाया है।'' उनके मुताबिक, राज्य कार्यकारिणी में इरफानुल हक, सीएल वर्मा, श्यामपाल बिंद और आरएस बिंद उपाध्यक्ष होंगे। राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed